Automatic language translation
Our website uses an automatic service to translate our content into different languages. These translations should be used as a guide only. See our Accessibility page for further information.
घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा किसी भी घनिष्ठ अथवा पारिवारिक रिश्ते में घटित होने वाले ऐसे व्यवहार को कहते हैं जो हिंसात्मक, डराने-धमकाने वाला, जोर-जबर्दस्ती या नियंत्रण करने वाला व्यवहार है जिसके कारण सम्बंधित व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता है।
घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा घनिष्ठ रिश्तों में घटित हो सकती है, जिनमें शामिल हैं:
घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा किसी पर भी असर डाल सकती है और यह हर समुदाय, सभी संस्कृतियों, सभी आयुवर्ग एवं आय-समूह के लोगों में घटित हो सकती है। फिर भी, घरेलू हिंसा के लिए लिंग सबसे बड़ा जोखिम कारक है। स्त्रियां और उनके बच्चे अपने वर्तमान या भूतपूर्व साथियों के द्वारा घरेलू हिंसा के ज्यादा जोखिम की स्थिति में होते हैं।
निम्नांकित भाषाओं के लिए क्या हम ये लिंक शामिल कर सकते हैं:
घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, देखें:
Safer Pathway, NSW सरकार का एक कार्यक्रम है जो पूरे NSW में घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के पीड़ित-उत्तरजीवी व्यक्तियों को सहायता देता है।
Safer Pathwayऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है जिन्होंने NSW में घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा का अनुभव किया है।
Safer Pathwayके अंतर्गत सम्बंधित सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाएँ मिलकर घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के दौर से गुजर रहे लोगों की पहचान करने का काम करती हैं, और उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्हें सहायता पेश करती हैं।
NSW पुलिस को घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा की रिपोर्ट करने के बाद, पुलिस हिंसा के पीड़ित-उत्तरजीवी व्यक्ति को सहायता के लिए एक विशेषज्ञ घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा सेवा के पास भेज देती है।
सहमति प्राप्त होने के बाद अन्य सेवाएं भी Safer Pathwayके पास रेफर कर सकती हैं।
सहायता एवं सहारा देने के लिए, विशेषज्ञ घरेलू हिंसा सहायता का एक कर्मचारी फोन के माध्यम से हिंसा के शिकार उत्तरजीवी व्यक्ति से सम्पर्क करता है।
विशेषज्ञ कर्मचारी सुरक्षा का आकलन करता है, सुरक्षा योजना के साथ सहायता का प्रस्ताव रखता है, और उस व्यक्ति को उपयोगी सहायताओं और सेवाओं से जोड़ता है।
यदि सुरक्षा आकलन के बाद पता चलता है कि पीड़ित-उत्तरजीवी व्यक्ति ‘गंभीर खतरे’ के जोखिम में है तो विशेषज्ञता सेवा उस व्यक्ति को एक सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग के लिए रेफर करेगी।
आपको Safer Pathway के पास इसलिए रेफर किया गया है क्योंकि NSW पुलिस या किसी अन्य सेवा ने यह पहचान की है कि आपने घरेलू या पारिवारिक हिंसा का अनुभव किया है।
Safer Pathwayविशेषज्ञ घरेलू हिंसा सहायता के कर्मचारी निम्नांकित रूपों में आपको मदद दे सकते हैं:
आपकी सुरक्षा के जोखिम-स्तर को जानना हमारे लिए जरूरी है ताकि हम यह समझ सकें कि हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं। इस कार्य के लिए हम घरेलू हिंसा सुरक्षा आकलन टूल (DVSAT) का उपयोग करते हैं।
NSW पुलिस को घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा की रिपोर्ट करने के बाद, स्थिति को समझने के लिए एक पुलिस अधिकारी DVSAT से आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपसे सम्पर्क करने वाला Safer Pathway सहायताकर्मी भी आपकी सुरक्षा के बारे में सवाल पूछेगा।
ये प्रश्न आपके एवं आपके बच्चे/बच्चों के प्रति जोखिम के स्तर को जांचने के लिए तैयार किए गए हैं।
ये प्रश्न आपसे आपके डर और चिंताओं के बारे में भी पूछते हैं ताकि हम इनका निराकरण करने में मदद कर सकें।
इससे हमें यह पता चलता है कि आपकी सुरक्षा के इर्द-गिर्द गंभीर चिंताजनक बातें हैं। यदि आपका आकलन ‘गंभीर खतरे’ के रूप में किया जाता है तो सहायताकर्मी अगली सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग के लिए रेफरल भेजेगा।
सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग अपने स्थानीय क्षेत्र में सरकार एवं गैर-सरकारी सेवा-प्रदाताओं की हर दूसरे सप्ताह होने वाली मीटिंग है।
इस मीटिंग में, सेवा-प्रदाता सम्बंधित सूचनाओं को साझा करेंगे और आपकी सुरक्षा के खतरे को कम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को तय करेंगे।
सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग का नेतृत्व NSW पुलिस और स्थानीय Safer Pathway की महिलाओं के लिए घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा सहायता सेवा के एक सदस्य द्वारा किया जाता है। इन मीटिंग में निम्नांकित संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेते हैं:
नहीं, आपको और आपके परिवार को मीटिंग में भाग नहीं लेना है।
जिस व्यक्ति ने आपको प्रताड़ित किया है उसे भी नहीं बताया जाएगा कि मीटिंग हो रही है, उसे मीटिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा और विचार-विमर्श सम्बंधी सूचना तक पहुंच प्रदान नहीं की जाएगी।
ये मीटिंग केवल सेवा-प्रदाताओं के लिए ही रखी जाती हैं।
सेवा-प्रदाता द्वारा केवल वही जानकारी साझा की जाएगी जो कि आपके जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर खतरे की रोकथाम या उसे कम करने के लिए आवश्यक होगी।
मीटिंग में, आपके और आपके परिवार के खतरे को कम करने में मदद देने के लिए सेवा-प्रदाताओं द्वारा विशेष कार्य-योजना तैयार की जाएगी। मीटिंग के बाद सेवा-प्रदाता इन कार्य-योजनाओं को पूरा करेंगे।
सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में आपको रेफर किए जाने से पहले, Safer Pathway सहायताकर्मी आपकी सहमति मांगेंगे। यदि आप अपने मुद्दे पर मीटिंग में चर्चा नहीं चाहते/चाहती हैं तो आप उन्हें यह बता सकते/सकती हैं।
लेकिन, यदि यह समझा जाता है कि आप अत्यंत खतरे की स्थिति में हैं तो आपकी सहमति के बिना भी आपको सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में रेफर किया जाएगा। अन्य सेवा-प्रदाताओं के साथ इस सूचना को साझा किए जाने का उद्देश्य आपके जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना है।
02 Nov 2021
We acknowledge Aboriginal people as the First Nations Peoples of NSW and pay our respects to Elders past, present, and future.
Informed by lessons of the past, Department of Communities and Justice is improving how we work with Aboriginal people and communities. We listen and learn from the knowledge, strength and resilience of Stolen Generations Survivors, Aboriginal Elders and Aboriginal communities.
You can access our apology to the Stolen Generations.